1008श्री मुनि सुव्रत जिनेद्राय नमः
श्री मुनिसुव्रतनाथाय नमः
*स्वस्ति धाम में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा में मोक्ष कल्याणक की पावन बेला में* 7/2/2020 को मुनिसुव्रतनाथ भगवान को नए जहाज मंदिर में विराजमान कियें गये।
नए जहाज मंदिर में विराजमान होने के बाद पहली बार महा शांति धारा की गई। उसका भव्य दृश्य।
इस दृश्य को देखने उमड़ा जन सेलाब ।
जहाज मंदिर का प्रांगण छोटा पड़ गया।
*श्री मुनिसुव्रतनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव समिति (स्वस्तिधाम) जहाजपुर राजस्थान*
भूगर्भ से प्रगटित 1008 श्री मुनिसुव्रत नाथ भगवान जहाज मंदिर में विराजमान हुए ।।
जय हो मुनिसुव्रत नाथ प्रभु की
आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी की जय हो