पंचम चक्रवर्ती 16 वे तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 श्री शांतिनाथ भगवान जी का जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव.........उज्जैन।।सिद्ध क्षेत्र श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन में *आज ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्दशी* के दिन *पंचम चक्रवर्ती 16 वे तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 श्री शांतिनाथ भगवान जी का जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव प. पु. व्याख्यान वाचस्पति मुनि 108 श्री प्रज्ञासागर जी महाराजश्री* की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से तपोभूमि में विराजमान *आर्यिका रत्न 105 लक्ष्मीभूषण मति माताजी एवं आर्ष मति माता जी* के सानिध्य में प. सुदर्शन जी जैन पिंडरई के निर्देशन में समस्त तपोभूमि परिवार द्वारा विश्व की शांति हेतु शांतिनाथ भगवान जी की *वृहद शांतिधारा, जाप, निर्वाण लाड़ू समर्पित कर एवं शांतिनाथ विधान द्वारा भगवान का जन्म तप मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया... वही मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के प्रेरणा से जैन समाज के सैकड़ों घरों में शांतिनाथ भगवान की पूजा अर्चना कर विधान भी किया गया देश भर में अनेक स्थानों पर हजारों लोगों ने इस विधि को अपने घर में रहकर विधि विधान से पूजन किया देशभर में टीवी मीडिया के माध्यम से एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अनेक साधु-संतों मुनि महाराज द्वारा जैन समाज के लोगों ने अपने घरों में रहकर इस प्रकार की पूजा संपन्न करने की प्रेरणा दी और करवाई भी समाज जनों ने भक्ति भाव पूर्वक निर्वाण लाडू भी समर्पित की है तपोभूमि के सह सचिव डॉ सचिन कासलीवाल ने बताया कि समाज के अनेक घरों में इस प्रकार की पूजा उज्जैन में भी लोगों ने की और भगवान के तीनों कल्याण ओं को भक्तिभाव पूर्वक बनाया घर में रह कर भगवान का जन्म, तप ओर मोक्ष कल्याण मनाया आज 1008 श्री शांतिनाथ भगवान का जन्म, तप ओर मोक्ष कल्याण उज्जैन जैन समाज के करीब 101 परिवार के साथ मनाया गया है सबसे पहले श्री शांतिनाथ भगवान की पूजा की गई उसके बाद उज्जैन, इंदौर, मुंबई, दिल्ली, गुरु ग्राम के परिवार द्वारा श्री शांतिनाथ मंडल विधान की पूजा पूरी भक्ति भाव से की गई कोरना महा मारी के विनाश के लिए 121 अर्घ्य के साथ पूर्ण आहुति दी गई ओर अंत में श्री शांतिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याण के लिए निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया सभी कार्यक्रम श्री सुशील लुहाड़िया के नेतृत्व में संपन्न हुआ