उज्जैन श्री महावीर तपोभूमि मैं सबसे पहले एवं सबसे बड़ी राखी उपाध्याय श्री एवं मुनि श्री के सानिध्य में भगवान श्री महावीर स्वामी को समर्पित की गई राखी की विशेषता यह थी कि उसमें कोरोना काल के संपूर्ण नियम एवं महत्व को दर्शाया गया था उसकी रोकथाम को दर्शाया गया था राखी में मुंह पर मार्क्स लगाना मंदिरों में घंटी या माला और द्रव्य सामग्री का उपयोग नहीं करना एवं धार्मिक ग्रंथ व किताब पर हाथ नहीं लगाना दूरी बनाए रखना हाथ धोना और नटराइज करते रहना अपना तापमान जांच कराते रहना तत्पश्चात उपाध्याय श्री मयंक सागर जी महाराज एवं समस्त ससंघ को राखी समर्पित की गई एवं पिच्छिका पर राखी बांधी गई
उपाध्याय श्री मयंक सागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में बताया राखी का महत्व राखी पर हुआ था 700 मुनियो का उपसर्ग दूर इसीलिए जैन धर्म में राखी का अत्यधिक महत्व है उपाध्याय श्री ने कहा कि इस दिन धर्म की रक्षा एवं देश की रक्षा के लिए संकल्प लेना चाहिए मानव के उद्धार के लिए काम करना चाहिए दान धर्म करना चाहिए आज रक्षाबंधन के दिन ’आज 700 मुनिराज का उपसर्ग दूर हुआ’ जैन धर्म के अनुसार ’श्री राम जी और हनुमान जी ने आज ही के दिन दीक्षा ली थी’ ’लव कुश का जन्म दिवस है’ ’श्रेयांसनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव है’ ’
तपोभूमि के सह सचिव डॉ सचिन कासलीवाल ने बताया कि आज रक्षा बंधन महा पर्व के अवसर पर तपोभूमि में चातुर्मास रत परम पूज्य उपध्याय 108 श्री मयंक सागर जी महामुनिराज ससंघ के सानिध्य में कार्यक्रम सानन्द सम्पन्न हुआ...
सर्वप्रथम पूज्य गुरुदेव के पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य संस्थापक अध्यक्ष , वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पंडित सुदर्शन जी जैन, विशेष जैन पिंडरई ने प्राप्त किया.
ततपश्चात गुरुदेव के मुखारबिंद से विष्णुकुमार एवं अकंपनाचार्य आदि 700 मुनिराजों की भक्ति भाव से अष्ट द्रव्यों से पूजन हुई एवं तपोभूमि परिवार द्वारा प पु मयंक सागर जी एवं मोक्ष सागर जी मुनिराज की पूजन सम्पन्न हुई...
देवाधिदेव 1008 श्री भगवान महावीर स्वामी जी के चरणों मे रजतमय राखी समर्पित करने का सौभाग्य अशोक जी जैन रंजना जैन चायवाला परिवार ने प्राप्त किया ...
पूज्य गुरुदेव उपाध्याय 108 श्री मयंक सागर जी मुनिराज की पिच्छी में रजत राखी बांधने का सौभाग्य कु. सी ए प्रज्ञा जैन, प सुदर्शन जैन श्रुति जैन, श्रेयश विशेष जैन, पिंडरई सपरिवार ने प्राप्त किया..
पूज्य गुरुदेव 108 श्री मोक्ष सागर जी मुनिराज की पिच्छी में रजत राखी बांधने का सौभाग्य श्री दिनेश जी जैन सुपरफार्मा परिवार ,श्री लवीश महेश जी जैन श्रीमती सारिका जैन एवं रमेश मीना जैन* ने प्राप्त किया...
एवं भगवान महावीर स्वामी की चरणों मे कोरोना वायरस से बचाव के संदेश देती राखी कु. खुशबू दीदी चायवाला द्वारा निर्मित समस्त तपोभूमि ट्रस्ट एवं परिवार द्वारा समर्पित की गई
आज सुबह से ही श्री महावीर तपोभूमि रक्षाबंधन पर्व प्रारंभ हो चुका था जिसमें सर्वप्रथम भगवान के अभिषेक शांतिधारा नित्य नियम की पूजा रक्षाबंधन पर्व की पूजा एवं उपाध्याय श्री की पूजा की गई श्रेयांसनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव बनाया गया एवं निर्वाण लाडू समर्पित किए ’ तत्पश्चात उपाध्याय श्री के प्रवचन भगवान को राखी समर्पित मुनि श्री एवं उपाध्याय श्री ससंध को राखी समर्पित के पश्चात मुनि श्री का आहार दोपहर में तत्व चर्चा शाम को भगवान की आरती उपाध्याय श्री की आरती रक्षाबंधन पर्व पर विशेष प्रवचन आदि का कार्य हुआ संपूर्ण कार्यक्रम शासन के नियम अनुसार किया गया जिसमें विशेष तौर पर कोषाध्यक्ष इंदर मल जैन उपाध्यक्ष विमल जैन सारिका जैन सिम्मी जैन रमेश जैन गिरीश चंदा बिलाला राज ज्योति जैन संपूर्ण आयोजन विधि विधान से कराने के लिए पेनड्राइव से आए पंडित सुदर्शन जैन श्रयश जैन आदि कई लोग मौजूद थे।
डॉ सचिन कासलीवाल
सह सचिव
श्री महावीर तपोभूमि उज्जैन
94251 9 5544