श्री महावीर तपोभूमि में  भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महामहोत्सव

।।तपोभूमि प्रणेता प्रज्ञा सागर जी महाराज के आशीर्वाद से तथा उपाध्याय 108 श्री मयंक सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में भगवान महावीर के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर निर्माण लाडू समर्पित किया गया सर्वप्रथम सुबह-सुबह विधि-विधान पूर्वक कल का अभिषेक शांति धारा भगवान महावीर की पूजा एवं लाडू समर्पित किया गया तत्पश्चात श्री महावीर तपोभूमि में पावापुरी मैं बने मंदिर की झांकी भी सजाई गई भगवान महावीर स्वामी वहां से मोक्ष गए थे निर्वाण लाडू समर्पण करने का लाभ अशोक चाय वाला,शांति धारा करने का लाभ वीरसेन मोतीरानी जैन,मयंक सागर जी महाराज ऐवम मोक्ष सागर जी महाराज के पद प्रक्षालन का लाभ इंदरमल जैन मंडी वालो ,पावापुर जल मंदिर में मूर्ति ऐवम चरण स्थापित करने का लाभ सुपर फार्मा परिवार को प्राप्त हुआ


तत्पश्चात सभी समाज जनों का स्वल्पाहार भी आयोजित किया गया संपूर्ण आयोजन में तपोभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल मोदी सचिव दिनेश जैन उपाध्यक्ष विमल जैन सह कोषाध्यक्ष अतुल सोगानी प्रज्ञा कला मंच की अध्यक्ष सुलोचना सेठी अंजू ओम जैन आदि कई लोग मौजूद थे


संपूर्ण जानकारी तपोभूमि ट्रस्ट के सह सचिव डॉ सचिन कासलीवाल ने दी


 


 


🚩🙏आवश्यक सूचना🙏🚩


   🌈15वाँ स्थापना दिवस🌈


मुनिश्री प्रज्ञा सागर जी महाराज की प्रेरणा से १५ साल पहले १७ नवम्बर को तपोभूमि की स्थापना की गई थी फिर आप सभी की तन मन और धन से समर्पण ऐवम गुरुदेव के आशीर्वाद से आज तपोभूमी हम सभी के लिए आन बान और शान के साथ आस्था का प्रतीक बन चुकी है 


मंगलवार १७ नवम्बर को 15 वे स्थापना दिवस पर होने वाले 


कार्यक्रम निन्मानुसार है


प्रातः 8:00 बजे - विधिनायक मूर्ति विराजमान 


प्रातः 8:10 बजे -भगवान के चरणो ऐवम मूर्ति का अभिषेक 


सौधर्म इंद्र के साथ 14 इंद्रो के द्वारा 


प्रातः 8:30 बजे - शांति धारा ( बोली द्वारा चयन )


प्रातः 8:45 बजे - 15 थालियों में 1515 द्वीप रख कर महाआरती (प्रज्ञा पुष्प मंच के द्वारा )


प्रातः 9 बजे - 15 छत्रो का समर्पण प्रज्ञा बाल मंच द्वारा 


प्रातः 9:15 बजे -15 थालों में भरकर अर्चना फल समर्पण प्रज्ञा कला मंच द्वारा 


प्रातः 9:30 बजे -भगवान महावीर की महा पूजा सौधर्म इंद्र के साथ 14 इंद्रो के द्वारा की जाएगी


प्रातः 10:00 बजे - स्वल्पाहार 


 


सभी आयोजन उपाध्याय मयंक सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में होंग़े


।।आयोजक/निवेदक।।


श्री महावीर तपोभूमि ट्रस्ट एवं प्रबन्ध समिति उज्जैन


 


श्री महावीर तपोभूमि 


सह सचिव 


डॉ. सचिन कासलीवाल उज्जैन 94251 95544