मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के द्वारा संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर अतिथि भवन का भव्य लोकार्पण होगा एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा तपोभूमि प्रणेता मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज का 10 दिवसीय कार्यक्रम उज्जैन शहर के दिगंबर जैन मंदिरों में चल रहा है जो संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी अतिथि भवन के लोकार्पण के साथ ही समाप्त होगा

 मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के द्वारा संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर अतिथि भवन का भव्य लोकार्पण होगा एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा 


 तपोभूमि प्रणेता मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज का 10 दिवसीय कार्यक्रम उज्जैन शहर के दिगंबर जैन मंदिरों में चल रहा है जो संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी अतिथि भवन के लोकार्पण के साथ ही समाप्त होगा






उज्जैन।।मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के द्वारा संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर अतिथि भवन भव्य लोकार्पण होगा एवं समाज द्वारा सम्मान समारोह आयोजन होगा

 तपोभूमि प्रणेता मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज का चतुर्मास के उपरांत श्री महावीर तपोभूमि से उज्जैन शहर के लिए 10 दिवसीय इस कार्यक्रम में मुनि श्री शहर के दिगंबर जैन मंदिर में पहुंचें जहां दर्शन एवं प्रवचन के कार्यक्रम हो रहे हैं समाज सचिव डॉ. सचिन कासलीवाल ने बताया कि फ्रीगंज श्री पार्श्वनाथ जिन मन्दिर से प्रारंभ हुई यात्रा पारसनाथ मंदिर स्थित सामने की तरफ संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर अतिथि भवन के लोकार्पण समारोह एवं समाज रत्न श्री विजेन्द्रजी गंगवाल (सुपारी वालें) के सम्मान समारोह आयोजन के साथ ही समाप्त होगी 


विगत दिनों मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से ऋषि नगर,जयसिंहपुरा, नमकमंडी,नयापुरा,भेरूगढ़, महावीर दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर एवं शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे जहां अनेक कार्यक्रम हुए वर्तमान में महाराज श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मी नगर मैं विराजित है यह से 8 दिसंबर की सुबह दिनेश जैन सुपर फार्मा दशहरा मैदान स्थित मकान पर पहुंचेंगे जहां उनके द्वारा चतुर्मास के दौरान लिए गए मंगल कलश की स्थापित मुनि श्री की आहार चर्या एवं प्रवचन व अतिथियों का भोजन का कार्यक्रम होगी

तत्पश्चात वह से दोपहर में विहार कर महाराज जी श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पुरानी सब्जी मंडी फ्रीगंज पहुंचेंगे जहां संत शिरोमणी आचार्य श्री विद्यासागर अतिथि भवन भव्य लोकार्पण एवं सम्मान समारोह आयोजन की संपूर्ण तैयारियों का जायजा लेंगे


तत्पश्चात तपोभूमि प्रणेता परम पूज्य मुनि श्री 108 प्रज्ञासागर जी महाराज उज्जैन शहर में नवनिर्मित आचार्य श्री विद्यासागर अतिथि भवन के लोकार्पण समारोह एवं समाज रत्न श्री विजेन्द्रजी गंगवाल (सुपारी वालें) के सम्मान समारोह आयोजित होगा कार्यक्रम दिनांक 9 दिसम्बर 2021, गुरुवार 1008 श्री कल्याण मंदिर महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ प्रातः 7.30 बजे से... मार्गदर्शन: श्रीमान विमलचंदजी छाबड़ा, इन्दौर सौधर्मी इन्द्र श्री विजेन्द्र गंगवाल सोचमी इन्द्राणी श्रीमती पुष्पा गंगवाल तत्पश्चात

आचार्य श्री विद्यासागर अतिथि भवन का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह प्रातः 9.00 बजे से प.पू. मुनि श्री 108 प्रज्ञासागरजी महाराज के मंगल प्रवचन प्रातः 9.30 बजे से कार्यक्रम पश्चात् सकल दिगम्बर जैन समाज उज्जैन का वात्सल्य भोज वात्सल्य भोज के पुर्ण्याजक  विजेन्द्र श्रीमती पुष्पा गंगवाल (सुपारीवाले) परिवार की तरफ से आयोजित होगा सभी समाज जनों को अधिक से अधिक सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का आग्रह श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर,धार्मिक ट्रस्ट,फ्रीगंज, एवं जैन मित्र मंडल, नारी चेतना मंडल ने किया



सकल दिगंबर जैन समाज

 सचिव 

डॉ. सचिन कासलीवाल उज्जैन

 94251 95544